Whatsapp पर लिंक भेजकर 99 हजार रुपए की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस जिले की शेखपुर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर 99 हजार रुपए की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी olx व व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगी करने तथा एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाली गैंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने गुरुग्राम के मानेसर, दौसा जिले के सिंकदरा व अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में ठगी की वारदात करना कबूल किया है।
हरियाणा के नांगल चौधरी निवासी लक्ष्मण सिंह को लिंक भेजकर की ठगी
शेखपुर एसएचओ हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी लक्ष्मणसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके मोबाईल पर एक लिंक आता है, जिस पर क्लिक करते ही उसके खाते से तीन बार में 20 हजार, 40 हजार व 39124 रुपए खाता संख्या 38193743329 में ट्रांसफर हो गए। शेखपुर ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंपी। जांच अधिकारी ने उक्त खाते के बारे में बैंक से डिटेल लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए साईबर सेल की मदद ली और मंगलवार को आरोपी शेखपुर अहीर निवासी कायम खां (25) कालू खां को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुरुग्राम के मानेसर दौसा जिले के सिकंदरा थाना व अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में OLX ठगी, व्हाट्सऐप पर लिंक भेजकर एवं एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान अन्य वारदात खुलने की संभावना है।