Social Media पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
भिवाड़ी। भिवाड़ी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के आरोपी जाहुल मेव को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटाल गांव निवासी जाहुल (24) पुत्र दीनू ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया है। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी थाना पुलिस ने जाहुल को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। यहां बता दें कि भिवाड़ी पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में पहले भी कई युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।