बिजनौर वेलफेयर सोसायटी का होलन मिलन समारोह, बच्चों ने मोहक प्रस्तुतियों से किया भाव-विभोर, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
भिवाड़ी। बिजनौर वेलफेयर सोसायटी (Bijnaur Welfare Society) का होली मिलन समारोह रविवार को हेतराम चौक के पास स्थित राजस्थान आवासन मंडल सेक्टर चार के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शिक्षा को बढ़ावा देने व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। गोपीनाथ हॉस्पिटल के संचालक डॉ नीरज अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बिजनौर वेलफेयर सोसायटी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार व भारतीय संस्कृति व सभ्यता से अवगत करवाना चाहिए। कार्यक्रम में पार्षद किशन नागर व लालाराम, बीएमए के पूर्व सचिव डीवीएस राघव, बिजनौर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक व सीएमटी ग्रुप के डायरेक्टर सुशील राजपूत व मनोज राजपूत, अध्यक्ष दिनेश राजपूत व एल एन शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
