तावडू CIA ने भिवाड़ी में एटीएम लूटने आ रहे कहरानी के मोमिन समेत तीन बदमाशों को पकड़ा, गैस कटर, आक्सीजन व एलपीजी सिलेंडर व अवैध हथियार बरामद
Nunh. नूंह जिले की तावडू अपराध शाखा (CIA) ने भिवाड़ी में एटीएम एटीएम काटने जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एटीएम काटने का सामान व अवैध हथियार बरामद किया है। CIA के हत्थे चढ़े बदमाश एटीएम काटने के साथ ही लूट व डकैती जैसी वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में भिवाड़ी फेज थर्ड थाना क्षेत्र के कहरानी गांव निवासी मोमिन है। आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम काटने का तरीका सीखा था।

यूट्यूब से सीखा एटीएम काटने का तरीका
नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि क्राईम इंवेस्टिगेशन एजेंसी तावडू (CIA) की टीम को गत 24 फरवरी को गश्त के दौरान सूचना मिली कि अपराधिक किस्म के तीन युवक एनएच 919 भिवाड़ी-तावडू मार्ग पर निजामपुर के बंद फैक्ट्री के सामने खड़े हैं, जो एटीएम काटने के अलावा लूट व डकैती जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम वाहन की लाईट बंद करके मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस के वाहन को घेर लिया। एक युवक सरिया लेकर खड़ा हो गया तथा दूसरे युवक चालक की ओर राड लगा दिया जबकि तीसरे युवक ने कट्टा तान दिया लेकिन पुलिस जीप के चालक ने लाईट ऑन किया तो तीनों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर भिवाड़ी के कहरानी निवासी मोमिन लुहार तथा पलवल के हथीन थाना क्षेत्र के गुराकसर निवासी वाजिद उर्फ टिड्डी व रुस्तम उर्फ वज्जि, को गिरफ्तार कर लिया। मोमिन का परिवार मूल रूप से नूंह जिले का रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक गैस कटर, आक्सीजन व एलपीजी सिलेंडर, देशी कट्टा व कारतूस जब्त किया है। तावडू सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग भिवाड़ी में तीन-चार एटीएम को लूटने जा रहे थे। आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम काटने का तरीका सीखा था। आरोपित रुस्तम के खिलाफ मथुरा के वृंदावन थाने में लूट व चोरी के दो मामले दर्ज हैं जबकि वाजिद के खिलाफ पुन्हाना थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य वारदात खुलने की संभावना है
