भिवाड़ी की Cowen rubber polymer factory में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी कर रहे हैं आग पर काबू पाने का प्रयास
भिवाड़ी के रीको औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट संख्या F 76 A पर स्थित Cowen rubber polymer factory में गुरुवार रात को भीषण आग लग गई औऱ थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई देने लगीं। आग बुझाने में 8-10 दमकल वाहन लगी हुई हैं लेकिन भीषण आग लगने की वजह से अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रीको दमकल केंद्र भिवाड़ी के प्रभारी राजू ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस कंट्रोल से गुरुवार रात 10 बजकर 36 मिनट पर सूचना मिली कि रीको औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट संख्या F 76 A पर स्थित Cowen rubber polymer factory में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद 8-10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तथा आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया है सका है। मौके पर पुलिस व रीको अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
