तिजारा के युवक का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को 8 घण्टे में गिरफ्तार कर पीड़ित को सकुशल छुड़ाया
भिवाड़ी। तिजारा कस्बे के अहिंसा सर्किल के पास से बुधवार सुबह हथियार लेकर आए बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया तथा उसके परिजनों से बीस लाख की फिरौती मांगी। सूचना मिलने के बाद हरकत में पुलिस ने आठ घण्टे के अंदर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपह्रत युवक को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आर्टिगा कार व देशी कट्टा बरामद किया है।
तिजारा पुलिस के मुताबिक गत बुधवार सुबह तिजारा के वार्ड संख्या 24 निवासी आलोक उर्फ मनीष सैनी अपनी पत्नी श्वेता सैनी को छोड़ने बस स्टैंड गया था। इस दौरान सुरेंद्र व उसके चार पांच साथियों ने गन पॉइंट पर आलोक का अपहरण कर लिया। आलोक की पत्नी श्वेता सैनी ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपियों को पकड़ने के लिए तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर निर्भय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी नीमराना तक पहुंचने में कायमाब हो गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने आलोक के परिजनों को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी तो पुलिस ने लोकेशन को ट्रेस किया तो उनकी लोकेशन नीमराना के पास मिली। पुलिस ने लोकेशन मिलते ही दबिश देकर आठ घण्टे के अन्दर गुरुग्राम के पटौदी थाना क्षेत्र के नानू खुर्द गराकी निवासी महेश कुमार (24) पुत्र धर्मवीर मेघवाल, मुंडावर थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी सुरेंद्र कुमार (28) पुत्र धर्मवीर यादव, बहरोड़ के काकरदोपा निवासी सुदेश पाल (25) पुत्र ओमप्रकाश यादव व नीमराना के रोडवाल निवासी अजय कुमार (25) पुत्र लालसिंह मेघवाल को गिरफ्तार कर अपहरणकर्ता को सकुशल छुड़ाया तथा वारदात में प्रयुक्त आर्टिगा कार एचआर 35 T 7809 व देशी कट्टा जब्त कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मुल्जिमों की तलाश कर रही है।