रीको एमडी शिव प्रसाद नकाते ने किया सीईटीपी व औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण, मई तक पूरा हो जाएगा सीईटीपी अपग्रेडेशन का काम, धारुहेड़ा में गन्दा पानी जाने की समस्या से मिलेगी निजात
Bhiwadi. राजस्थान राज्य औद्योगिक वित्त एवं विनिवेश निगम (रीको) के एमडी शिव प्रसाद नकाते ने कहा है कि इस साल मई महीने तक सीईटीपी अपग्रेडेशन का काम पूरा हो जाएगा। इससे ना सिर्फ फैक्ट्रियों का गंदा पानी ट्रीट होकर पुनः पाईप लाईन के जरिए वापस भेज दिया जाएगा बल्कि हरियाणा में गन्दा पानी जाने की समस्या से निजात मिलेगी। रीको एमडी ने बुधवार को सीईटीपी का निरीक्षण करने के बाद NCR Times से खास बातचीत में कहा कि सीईटीपी अपग्रेडेशन का काम तेज गति से चल रहा है और इस साल मई माह तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद उद्योगों के गंदे पानी को ट्रीट कर वापस भेज दिया जाएगा। हरियाणा में गन्दा पानी जाने के सवाल पर रीको एमडी नकाते ने कहा कि राजस्थान व हरियाणा के बीच हुई बैठक में उन्होंने कहा था कि प्राकृतिक बहाव हरियाणा की तरफ है, जिससे साफ पानी जाएगा। इसके लिए सीईटीपी के अपग्रेडेशन का काम तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में की गई एमनेस्टी स्कीम का उद्यमी ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाएं। रीको, बीडा, स्थानीय प्रशासन व उद्यमी मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि यहां बेहतर से बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। रीको की ऑनलाइन सर्विसेज का उद्यमी ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाएं।
उद्यमियों ने रीको एमडी को बताई समस्याएं
भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सभागार में रीकोएमडी शिवप्रसाद व उद्योगपतियों की मीटिंग औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई। उद्यमियों ने ट्रांसपोर्ट नगर बनाने, स्ट्रीट लाइट, सड़कों व नालियों की मरम्मत सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की।।बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने एंटी स्मॉग गन खरीदने की मांग की, जिससे वायु प्रदूषण की रोकथाम में मदद मिल सके। रीको एमडी शिव प्रसाद नकाते ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए जमीन चिन्हित कर अधिग्रहण किया जा सकता है। रीको एमडी ने उद्यमियों से कहा कि उद्योगों के अंदर चैम्बर्स बनाकर सीवरेज की लाईन से जुड़वाएं और कनेक्शन नहीं करवाने वालों के खिलाफ राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्रवाई करेगा। सीईओ रोहताशव सिंह तोमर ने कहा कि भिवाड़ी के नजदीक जमीन उपलब्ध नहीं है तथा काश्तकारों की जमीन महंगी होने के कारण ग्वालदा या निंबाहेड़ी में सरकारी जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जा सकता है। मीटिंग में रीको के रीजनल मैनेजर गुरमीत सिंह व एसआई हसन, बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, सचिव जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, नरेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव जी एल स्वामी, अनुपम शुक्ला, संयुक्त कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता ,राजेंद्र सिंह , राजवीर सिंह,मुकेश जैन, प्रमोद चंद्रा, अरुण त्यागी, पीसी राय, महेश अधाना, जोगिंदर सिंह, सतवीर सिंह, डॉ नितिन रस्तोगी,विक्रम सिंह राजावत व यू के मिश्रा आदि उपस्थित थे।
