BMA पदाधिकारियों ने किया एसपी अनिल कुमार बेनीवाल का सम्मान, औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर किया विचार-विमर्श
Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बीएमए पदाधिकारियों ने मंगलवार को भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल का उनके ऑफिस में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उद्यमियों ने एसपी अनिल कुमार बेनीवाल से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याओं व उसमें सुधार पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर बीएमए के सचिव चौधरी जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष गोविंद चांदना, नरेश अग्रवाल, देवेंद्र चौहान, संयुक्त सचिव जीएल स्वामी, अनुपम शुक्ला, संयुक्त कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, राजेंद्र सिंह, मुकेश जैन, प्रमोद चंद्रा भगवत गोयल, सुनील जैन, मनीष बजाज, अरुण त्यागी,रोशन मेहंदीरत्ता, पीसी राय व विक्रम सिंह राजावत आदि उपस्थित थे।