परिवहन विभाग ने बिना टैक्स का भुगतान किए सड़क निर्माण कर रहे दो वाहनों को जब्त कर लगाया एक लाख 60 हजार जुर्माना
भिवाड़ी। परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ने राजस्थान का टैक्स जमा करवाए बगैर सड़क निर्माण करने वाले दो वाहनों को जब्त कर एक लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया है। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी मोड़ पर जेसीबी व ग्रीडर सड़क निर्माण में लगे हुए थे। हरियाणा व महाराष्ट्र में शिवालय कंस्ट्रक्शन के नाम से पंजीकृत इन वाहनों के कागजात की जांच की गई तो राजस्थान का टैक्स नहीं मिलने पर उन्हें ज़ब्त एक लाख 60 हजार जुर्माना लगाया गया। इनमें से एक वाहन के मालिक ने 97 हजार का जुर्माना जमा करवा दिया है जबकि दूसरे वाहन का जुर्माना बकाया है। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से राजस्थान का टैक्स जमा करवाए बिना अवैध अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।