खुशखेड़ा में Anjani Packaging factory में लगी आग से लाखों का नुकसान
भिवाड़ी। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंजनी पैकेजिंग फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में एलएलडीपीई पॉली फ़िल्म व प्रिंटिंग का कार्य किया जाता है। आग लगने की सूचना मिलते ही खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा, संदीप यादव व उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और खुशखेड़ा फायर स्टेशन को सूचना दी। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि शनिवार को अंजनी पैकेजिंग फैक्ट्री के फ़्रिक्शन से प्रिंटिंग मशीन में आग लग गई थी लेकिन समय रहते बचाव कार्य शुरू कर फ़ैक्टरी को भारी नुक़सान से बचा लिया गया। दायमा ने बताया खुशखेड़ा फायर स्टेशन को तुरंत सूचना दी गई और फैक्ट्री के प्रशिक्षित श्रमिकों ने उपलब्ध संसाधनों से बचाव कार्य शुरू किया और दमकलकर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से तकरीबन 15-20 लाख का नुक़सान हुआ है। कम्पनी प्रबंधक भुवन सिंह ने बताया कि समय रहते KKIA के ग्रूप के माध्यम से व fire ब्रिगेड टीम की सजगता से बहुत जल्दी बचाव कर लिया गया, अन्यथा दाना प्लांट में 100 ton petrochem रखा होने से बड़ा हादसा हो सकता था।