प्रेसिडेंसी स्कूल में एडवेंचर कैंप का हुआ आयोजन, विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर रोमांचित हुए विद्यार्थी
Bhiwadi. औद्योगिक नगरी के गौरव पथ पर स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को एडवेंचर कैंप का आयोजन किया, जिसमें कक्षा नर्सरी से छठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया l भिवाड़ी में पहली बार किसी विद्यालय में इस प्रकार के कैंप का आयोजन हुआ है l उक्त कैंप में 10 से अधिक विविध गतिविधियां हुई जैसे रोप ग्लाइंडिंग , बंजी रन , जॉब रोलर , कमांडो क्रोल, हम्टी हॉप बॉल , टार्ज़न स्विंग, मोगली वॉक इत्यादि जिनमें बच्चों व उनके अभिभावकों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया व अपने बचपन की यादें ताजा की l विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री शालिनी मल्होत्रा ने कैंप का समापन करते हुए कहा कि बच्चे सदैव कुछ नया सीखे नया करें यह कैंप इसी प्रयास के तहत लगाया गया है l प्रबंधक मनोज शर्मा ने कैंप के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य , समस्त स्टाफ व अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए इस प्रकार की गतिविधियां भविष्य में करते रहने की बात कही l यह कैंप पूर्णतः निशुल्क रखा गया ताकि सभी बच्चे इसका पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें।
