♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसीबी ने बहरोड़ थाने के हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 

भिवाड़ी।  एंटी करप्शन ब्यूरो ( एसीबी) ने भिवाड़ी पुलिस जिले के बहरोड़ थाने के हैड कानिस्टेबल धनसिंह को परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि एसीब की अलवर इकाई को परिवादी ने दी शिकायत में बताया था कि  उसके विरूद्ध बहरोड़ थाने में दर्ज मुकदमें में मारपीट नहीं करने, मदद करने तथा जब्तशुदा मोटरसाईकिल को छोड़ने की एवज में हेड कांस्टेबल धनसिंह 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर उसे परेशान कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया तो मामला सही पाया घ। इसके बाद गुरुवार को पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये धनसिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी चन्दपुरा, तहसील व थाना कोटकासिम, जिला अलवर हाल हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना बहरोड, पुलिस जिला भिवाड़ी, को परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी हैड कानिस्टेबल द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129