♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोटपूतली के जोधपुरा निवासी डॉ. विजय कुमार को ऐंटोमोलॉजी में मिली पीएचडी, बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविधालय से पूर्ण की पीएचडी की डिग्री

 

डॉ. विजय कुमार को ऐंटोमोलॉजी में पीएचडी

क्षेत्र के ग्राम जोधपुरा (मोहनपुरा) निवासी है डॉ. विजय

बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविधालय से पूर्ण की पीएचडी की डिग्री

कोटपूतली, 14 फरवरी 2023

क्षेत्र के ग्राम जोधपुरा (मोहनपुरा) निवासी डॉ. विजय कुमार ने बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविधालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर अपने क्षेत्र, समाज व परिवार का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। बीकानेर में अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले विजय कुमार ने जोबनेर के श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविधालय से बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के बाद उदयपुर के राजस्थान कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से एमएससी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविधालय में ऐंटोमोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एच.एल. देशवाल के सानिध्य में ऐंटोमोलॉजी विषय पर ही शोध करते हुए अपनी पीएचडी पूर्ण की। डॉ. विजय के पिता महेश आर्य बीकानेर वेटनरी विश्वविधालय में कार्यरत है। जबकि माताजी संतोष देवी शिक्षिका हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित परिवार से आने वाले डॉ. विजय कुमार के दादाजी मूलचंद आर्य क्षेत्र में एससी वर्ग के प्रथम सरकारी शिक्षक है, जो वर्ष 1951 में ही बतौर सरकारी शिक्षक राजकीय सेवाओं में आ गये थे। इनके ससुर स्व. बाबूलाल आर्य भी जिला खाद्य एवं रसद अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुये थे। हाल ही में विजय कुमार की पत्नी डॉ. ललिता ने भी श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविधालय, जोबनेर (जयपुर) से एग्रोनोमी विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी। दोनों पति-पत्नी की जोड़ी ने नेट भी क्वालीफाई किया हुआ है। इनकी उपलब्धि से परिवार व शुभ चिंतकों में हर्ष का माहौल है। डॉ. विजय कुमार निकटवर्ती पावटा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी नित्येन्द्र मानव के बहनोई है। इनकी उपलब्धि पर ग्राम पंचायत मोहनपुरा सरपंच प्रतिनिधि जगमाल यादव, प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बधाई दी। डॉ. विजय ने अपनी उपलब्धि पर अपने गाइड प्रो. डॉ. एच.एल. देशवाल समेत डॉ. एस.के.यादव, डॉ. वी.एस. आचार्य समेत सलाहकार समिति के सदस्यों, अपने परिजनों व पत्नि डॉ. ललिता का आभार भी व्यक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129