
राजस्थान सरकार ने किए 75 IPS अफसरों के तबादले, भिवाड़ी व अलवर एसपी का तबादला, IPS अनिल कुमार भिवाड़ी व आनन्द शर्मा होंगे अलवर के नए एसपी
भिवाड़ी। राजस्थान सरकार ने बजट सत्र के दौरान पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए भिवाड़ी व अलवर सहित एसपी समेत 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें बीस जिला एसपी इधर-उधर किए गए हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार की ओर से सोमवार रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह का तबादला जयपुर में एटीएस एसपी के पद पर किया गया है जबकि उनकी जगह प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार को एसपी लगाया गया है। अनिल कुमार साल 2014 बैच के आईपीएस है और प्रतापगढ़, दौसा और करौली में एसपी के अलावा कोटा में एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी रह चुके हैं। वहीं अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम का तबादला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के पद पर किया गया है जबकि श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा को अलवर एसपी लगाया गया है। आईपीएस पारिस अनिल देशमुख को श्रीगंगानगर एसपी, डॉ किरण कंग को जालोर एसपी, डॉ राजीव पचार को जयपुर ग्रामीण एसपी, मनोज कुमार को धौलपुर एसपी, शरद चौधरी को कोटा सिटी एसपी व अभिजीत सिंह को बांसवाड़ा एसपी लगाया गया है। इसी तरह IPS धर्मेंद्र सिंह को जोधपुर ग्रामीण एसपी, सुधीर चौधरी को एसपी हनुमानगढ़, हर्षवर्धन अग्रवाल को एसपी सवाई माधोपुर, राजेश कुमार मीणा को एसपी चुरू, दिगंत आनन्द को बाड़मेर एसपी, राजर्षि राज वर्मा को टोंक एसपी, अमित कुमार को प्रतापगढ़, कुंदन कंवरिया को डूंगरपुर एसपी, सुधीर जोशी को एसपी राजसमन्द, राजकुमार चौधरी को बारां एसपी व कर्ण शर्मा को सीकर एसपी के पद पर नई तैनाती दी गई है।