भारत जोड़ो यात्रा के भारत यात्री सीताराम लाम्बा का राकेश रावत ने किया अभिनंदन, राहुल गांँधी के साथ कन्या कुमारी से कश्मीर तक का किया पैदल सफर
कोटपूतली। राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीताराम लाम्बा हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा में बतौर भारत यात्री शामिल होते हुए थे। लांबा ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल सफर किया था। भारत यात्री के रूप में अपना सहयोग देने वाले लाम्बा का युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत ने जयपुर जाकर उन्हें युवा कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन पर रावत भी सक्रिय सहयोग देते हुए उसमें शामिल हुए थे। इस दौरान लाम्बा ने यात्रा के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कन्या कुमारी से कश्मीर तक का भारत विभिन्नताओं में एकरूपता को समेटे हुए है। अलग-अलग प्रान्तों में भाषा, खान पान, संस्कृति समेत विभिन्न प्रकार की विभिन्नतायें है। लेकिन भारतीय राष्ट्र के रूप में यह देश हमेशा से ही अनेकता में एकता का संदेश देता है। एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ भारत के इसी स्वरूप को देखने का मौका मिला। युकां अध्यक्ष रावत ने बताया कि यह देश जाति, धर्म, वर्ग, नस्ल, भाषा, प्रांत, क्षेत्र समेत विभिन्न भिन्नताओं एवं भेदभाव से ऊपर उठकर ही शांति, एकजुटता व प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है। यही संदेश कांग्रेस नेता गाँधी ने यात्रा में दिया। इस दौरान हेमंत भारद्वाज नारेहड़ा भी मौजूद थे।