भिवाड़ी की एनीवैल्यू फैक्ट्री में चोरी करने का आरोपी राहुल गिरफ्तार
भिवाड़ी। भिवाड़ी थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एनीवैल्यू प्रा. लि. में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि एनीवैल्यू प्रा. लि. के यूनिट हेड अक्षयदीप ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत रविवार की रात को अज्ञात चोर फैक्ट्री परिसर में घुसकर पाईप, कॉपर पाईप, तार व प्लेट आदि सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू किया और सोमवार को सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कर मुंडाना गांव निवासी राहुल खान पुत्र मेव को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चोरी हुए माल को बरामद करने का प्रयास कर रही है।