वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मोहक प्रस्तुति देकर किया भाव विभोर, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
Bhiwadi. कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव “पंचतत्व समागम ” रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ” कारगिल योद्धा” व “महावीर चक्र” से सम्मानित नायक दिगेंद्र कुमार थे l विद्यालय के चेयरमैन वाई .पी . पूरंग, प्रबंधक मनोज शर्मा , प्रधानाचार्या ( ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल , नई दिल्ली) पल्लवी शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया l कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के म्यूजिकल बैंड के मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमय प्रस्तुति के साथ हुआ l इसके पश्चात शिवजी वंदना की गई। विद्यालय की ” राष्ट्रीय फुटबॉल ” विजेता टीम के खिलाड़ियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया l तत्पश्चात बच्चों ने “पंचतत्व समागम ” को नृत्य व संगीत के द्वारा प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध मुग्ध कर दिया। संस्था प्रधान शालिनी मल्होत्रा ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सम्मानित अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा व श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में दिगेंद्र कुमार ने सभी बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा ने सम्मानित अतिथियों व परिजनों का आभार व्यक्त किया।