भाजपा महामंत्री अरुण सिंह का भिवाड़ी पहुंचने पर पूर्व सभापति संदीप दायमा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भिवाड़ी। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह का शनिवार सुबह भिवाड़ी पहुंचने पर पूर्व सभापति संदीप दायमा के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। भाजपा महामंत्री अरुण सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने रविवार को दौसा में दिल्ली- वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे के उदघाटन समारोह के दौरान होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि
भारतीय जनता पार्टी मंडल भिवाड़ी के सभी बूथों पर प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इसके अलावा नव मतदाता कार्यक्रम के तहत शाहरौद, सांथलका, सेंट्रल मार्केट ,बीडीआई सोसाइटी, यूआईटी सेक्टर 5 में नव मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा अलवर दक्षिण के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय नरूका, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र खटाना, महामंत्री सुबे सिंह, बिल्लू नंबरदार होराम तंवर व पार्षद ऋषि भिदुड़ी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।