मुख्यमंत्री ने बजट में अलवर जिले को दी बड़ी सौगात, अलवर नगर परिषद व भिवाड़ी उपजिला अस्पताल क्रमोन्नत, टपूकड़ा में खुलेगा उपखण्ड कार्यालय
भिवाड़ी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में अपनी सरकार का आख़िरी बजट पेश किया और अलवर जिले को खास सौगात देकर सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया। इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए इसे चुनावी बजट कहा जा रहा है। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी के लोगों को सुबह से नए जिले बनने की उत्सुकता थी लेकिन मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट आने की बात कहकर इस पर विराम लगा दिया है। इसके बावजूद टपूकड़ा में उपखण्ड कार्यालय, अलवर नगर परिषद व भिवाड़ी उपजिला अस्पताल को क्रमोन्नत करके राहत देने का काम किया है। एनसीआर में शामिल भरतपुर के साथ भिवाड़ी, नीमनारा व अलवर में प्रदूषण की समस्या के निराकरण के लिए सौ करोड़ का बजट देने की घोषणा की गई है लेकिन ग्रेटर भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र व नीमराना-टपूकड़ा-भिवाड़ी लिंक सड़क के बारे में घोषणा नहीं करने से निराशा हाथ लगी है।
बजट में अलवर को यह होगा फायदा
– नगर परिषद अलवर – नगर निगम में क्रमोन्नत
-भिवाड़ी- उपजिला अस्पताल से जिला अस्पताल में क्रमोन्नत।
– माचाडी में राजा हेमू का पैनोरमा बनेगा।
– माचाडी में लवकुश वाटिका
-बासदयाल (बानसूर)-नवीन पुलिस थाना खुलेगा।
-सीलीसेढ़ टिकरी(कठूमर), हरसौली (किशनगढ़बास), घाटा बान्दरोल एवं गोठडा (तिजारा)- नवीन पुलिस चैकी।
– मालाखेड़ा व कठूमर में अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय खुलेगा।
– रामगढ़ वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय
-टपूकड़ा (तिजारा)- नवीन उपखण्ड़ कार्यालय
– मांढण (बहरोड), प्रतापगढ़ (थानागाजी)- उपतहसील से तहसील में क्रमोन्नत।
-रैणी (राजगढ़-लक्ष्मणगढ़), मुण्डावर व मालाखेडा- नगर पालिका
-भिवाड़ीः- सहायक अभियंता (एईएन) पीएचईडी कार्यालय।
-नारायणपुर (बानसूर)- अधिशाषी अभियंता (पीएचईडी) कार्यालय।
– नारायणपुर (बानसूर)- अधिशाषी अभियंता पीडब्लयूडी कार्यालय।
– मांढण बहरोड- गौण मंडी
– मांढण- प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत।
– अलवर में पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र बनेगा।
-जिले के समस्त ब्लाॅक मुख्यालय पर ‘‘सावित्राी बाई फूले वाचनालय मय लाईब्रेरी‘‘ स्थापित होगी।
-बहादुरपुर एवं नारायणपुर में कन्या महाविधालय।
-पाॅलिटेक्निक महाविधालय अलवर में नाॅन इंजिनियरिंग शाखा प्रारम्भ।
-हरसोली (किशनगढ़बास) में नवीन आईटीआई।
-भिवाडी आईटीआई व जिला मुख्यालय अलवर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा।।
– अलवर आईटीआई में इलेक्ट्रिक ट्रेड शुरू होगा।
-जिले के हर ब्लाॅक मुख्यालय पर एक उच्च माध्यमिक विधालय-चारों संकाय कला, वाणिज्य, कृषि एवं विज्ञान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-मालाखेड़ा में सावित्राी बाई फूले कन्या छात्रावास।
-उमरैण- देवनारायण बालक छात्रावास।
– अलवर में वेद विद्यालय खुलेगा।
-कठूमर, थानागाजी एवं कोटकासिम- खेल स्टेडियम।
– अलवर मेड़िकल काॅलेज में क्रिटिकल केयर ब्लाॅक स्थापित होगा।
-उमरैण व ग्वालदा (तिजारा)- पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत।
-झिरी (थानागाजी)- नवीन पीएचसी।
– लंगडबास (किशनगढ़बास)- उप स्वास्थ्य केन्द्र से पीएचसी क्रमोन्नत।
-जिला मुख्यालय पर रोड़ सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन ज्वाॅइंट टीम के रूप में होगा जिसमें पुलिस, परिवहन एवं पीडब्लयूडी के अधिकारी सम्मिलित होंगे।
-जिला मुख्यालय पर शुद्व के लिए युद्व अभियान को गति देने हेतु मोबाईल टैस्टिंग लैब।
– रामगढ़- अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विधालय।
-एनसीआर (अलवर के हिस्से) – भिवाड़ी, नीमराना व अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण सुधार व आधारभूत संरचना के लिए भरतपुर के साथ 100 करोड़ रूपयें के विकास कार्य करवाए जाएगें।
-लक्ष्मणगढ़, मुण्डावर, गोविन्दगढ़ व नारायणपुर में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना।
-अलवर में ग्रामीण हाट की स्थापना।
– अलवर जिले में 193.50 करोड़ रूपयें की लागत से निम्न सड़के बनेंगीः -केशवपुरा फाटक-प्रागपुरा-कीलपुरखेडा-डेरा-टहटडा-माचाडी-पिनान-मौजपुर-शहदका-बूंटोली-शीतल (64 किमी.) रैणी-लक्ष्मणगढ़।
-पापड़ी स्टैण्ड़ से दोहडा-शेखपुर-मुबारिकपुर-बीजवा-अलावडा-सिंगराना-खेडा महमूद-सैमला खुर्द- जिला सीमा तक (66.50 किमी.) किशनगढ़बास-रामगढ़-गोविन्दगढ़
-एमआईए खेड़ली सैयद-निठारी-चैमू-बिलन्दी-सताना-बहाली मेगा हाईवे (28.50 किमी.) उमरैण-मालाखेड़ा
– महनपुर नांगलबानी-कोटपूतली सीमा-ईशरा का बास-माजरा ढाकोडा (36.10 किमी.) बानसूर
-कठूमर से कुम्हेर वाया सौंख-कुरवारा-बरतई-पिचूमर (14 किमी.) कठूमर
अन्य सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन कार्य
– नारायणपुर रोड़ से बामनवास रोड़ तक बानसूर (15 करोड़)
-गादोज-बहरोड़-माजरी-काठूवास-रामचन्द्रपुरा-हरियाणा सीमा तक (12 किमी.) बहरोड़ (12 करोड़)
-खेरली से सायपुर तक (5 किमी) कठूमर-4 करोड़
– दौसा टहला रोड़ स्टेट हाईवे 29-ए से धीरोडा-सीतापुरा -पीपलीवाली ढाणी-दामोदर का बास-बिरकडी-बैरवा ढाणी-पीलवा नदी की और जिला सीमा तक (12 किमी.) थानागाजी।
– हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रूपये की लागत से नाॅन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण
-मेवात विकास बोर्ड की राशि 40 करोड़ की गई है। (25 करोड़ से बढ़ाकर)
-चम्बल-अलवर-भरतपुर पेयजल परियोजना – अलवर -भरतपुर-5776 करोड़ रूपयें की सतही स्त्रोत आधारित पेयजल परियोजना।
– रघुनाथगढ़ (रामगढ़) में 33/11 केवी जीएसएस स्थापित होगा।
– अलवर, जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण विद्युत सर्किल को विभाजित कर 6 सर्किल बनाए जाएंगे।
-बांधों (टाईगर) को बेहतर ईको सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए सरिस्का एवं आसपास के क्षेत्रों जैसे बीड़ दौलतपुरा एवं रूंधशाहपुर में कार्य कराये जायेंगे।
– राजस्थान एवं वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना (आरएफबीडीपी) शुरू होगी जिसमें अलवर जिले में भी वृक्षारोपण ओरण विकास, पौधेवितरण, आजिविका संवद्र्वन गतिविधियांें अन्य कार्य होंगे।
– अलवर में वायु प्रदुषण कम करने के आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी।
-बराही माता मंदिर संरक्षण व जीर्णोद्वार।
– भर्तृहरी व पाण्डूपोल लक्खी मेले में सम्मिलित होने वाले यात्रियों को रोडवेज की साधारण व एक्सप्रेस बसों के किराये में 50 प्रतिशत की छूट।
-ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा पंचायत/वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र होंगे।
– प्रत्येक गांव तथा शहरी वार्ड में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक लगेंगे।