Rajasthan Budget 2023 : मुख्यमंत्री ने पेश किया अंतिम बजट में दी हर वर्ग को राहत, सस्ती बिजली व गैस सब्सिडी से आमजन को होगा फायदा, नहीं हुई नए जिले की घोषणा
जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सरकार का अंतिम बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट में आमजन को राहत देने के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं की है। लोगों को नए जिले बनाने की आस थी लेकिन मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही है। हालांकि बजट में अलवर नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नत किया गया है। अब राज्य में नगर निगम की संख्या 10 पहुंच गई है। वहीं जयपुर की चौमूं और सीकर के फतेहपुर को नगरपालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है। वहीं नागौर में नांवा और जयपुर में शाहपुरा नगरपालिका को उच्चस्तर श्रेणी में क्रमोन्नत किया गया है।बजट में कई नई नगरपालिकाओं का तोहफा मिला है। बजट घोषणा के अनुसार राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में रैणी, मालाखेड़ा अलवर में मुंडावर, भीलवाड़ा में रायपुर, बूंदी में हिण्डौली, बांदीकुई में बसवा, दौसा के लालसोट में रामगढ़ पचवारा, जयपुर में दूदू, जालौर में आहोर, शेरगढ़, जोधपुर में बाप, जैसलमेर में रामदेवरा, करौली के सपोटरा में मंडरायल, राजसमंद में भीम, उदयपुर में खैरवाड़ा, कोटा में सुकेत और झुंझुनूं में सिंघाणा को नगरपालिका बनाया गया है।
टपूकड़ा में खुलेगा एसडीएम कार्यालय
सीएम गहलोत ने नई तहसील, उप तहसील, नगर पालिकाएं और अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोले जाने को लेकर भी बड़ा एलान किया है। रावतभाटा- चित्तौड़गढ़, भीनमाल- जालौर, सीकर सिटी और मालपुरा टोंक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोले जाएंगे जबकि रींगस- सीकर, माधोराजपुरा (चाकसू)- जयपुर एवं टपूकड़ा अलवर में नवीन उपखंड कार्यालय खोले जाएंगे। अलीगढ़ (टोंक) में नवीन तहसील खोली जाएगी।
– राजलदेसर- चूरू, माढ़ण-बहरोड, प्रतापगढ़ (थानागाजी) -अलवर, रुदावल (बयाना), जुरहरा (कामां) भरतपुर, हदा (कोलायत) बीकानेर, बाटाडू (बायतु) बाड़मेर, भांडारेज—दौसा, जालसू—जयपुर, पिलानी—झुंझुनूं और रायथल— बूंदी को तहसील में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– बघेरा—केकड़ी अजमेर, डूंगर छोटा (कुशलगढ़) बांसवाड़ा, हरसानी (शिव) बाड़मेर, ददरेवा (तारानगर) चूरू, बसई (बाड़ी), नागनपुर (बसेड़ी)— धौलपुर, नारंगदेसर— हनुमानगढ़, रेनवाल मांजी चाकसू, चंदवाजी चौमू— जयपुर, गीजगढ़ (सिकराय) दौसा,बवाई (खेतड़ी)— झुंझुनूं, कैला देवी करौली, लूणवा नावां, दीनदारपुरा लाडनू— नागौर, कल्याणपुरा खेरवाड़ा— उदयपुर और रिडमलसर पदमपुर गंगानगर में उप तहसील कार्यालय खोला जाएगा।

राज्य में लगेंगे100 मेगा जॉब फेयर
सीएम गहलोत ने एक बार बजट भाषण शुरू कर दिया है। सीएम ने नई भर्तियों की घोषणा की है और कहा है कि अगले साल राज्य में 100 मेगा जॉब फेयर लगेंगे। सीएम ने इसी के साथ छात्रों के लिए एलान किया कि अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं में निशुल्क बैठ सकेंगे। सरकार को इससे 200 करोड़ का खर्च आएगा। सीएम ने इसी के साथ कहा कि ये घोषणाएं अभी ट्रेलर है।
Rajasthan Budget ये है बड़ी घोषणाएं
-बजट में सबसे बड़ी घोषणा चिरंजीवी योजना को लेकर की गई। सरकार ने बजट में घोषणा की कि अब प्रति परिवार योजना के तहत मेडिक्लेम 10 से बढ़ाकर 25 लाख किया गया। इसी के साथ बीमा की राशि जो पहले 850 रुपये देनी होती थी, वो भी नहीं देनी होगी।
-इसी के साथ सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया।
– 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर में 500 रुपये की छूट मिलेगी। यह उज्ज्वला योजना के पात्र परिवारों को मिलेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट भाषण में सबसे पहले इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी की घोषणा की। सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट होने के चलते यह चुनावी बजट होने की संभावनाएं हैं। गहलोत के पास वित्त विभाग होने के चलते वे विधानसभा में बजट पेश करने पहुंच गए हैं और इस बार उनका फोकस युवा और महिलाओं पर होगा। बजट में रोजगार और कई मुफ्त योजनाओं को लेकर घोषणाएं की जा सकती है।
– सीएम गहलोत ने इसी के साथ 100 यूनिट फ्री बिजली देने की भी घोषणा की।
युवाओं के लिए हुआ एलान
- सीएम गहलोत ने बजट में युवा कल्याण कोष गठित करने का एलान किया, जिसके लिए 500 करोड़ दिए जाएंगे। इसी के साथ हर जिले में आनलाइन परीक्षा केंद्र भी खोले जाएंगे।
- पेपर लेकर को लेकर भी गहलोत ने स्पेशल टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की। यह समिति पेपर लीक होने से रोकने को कदम उठाएगी। इसी के साथ भर्तियां समय पर होने की भी बात कही गई।
फ्री बिजली की घोषणा
बजट में आम लोगों के लिए फ्री बिजली योजना की भी घोषणा की गई। सीएम ने एलान किया कि अब घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख लोगों को फायदा होगा।
Rajasthan Budget 2023 Highlights सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा
महिलाओं का खास ध्यान रखते हुए गहलोत सरकार ने इस बजट में उज्ज्वला योजना के पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर में 500 रुपये की छूट की घोषणा की। इस घोषणा से 76 लाख परिवारों को फायदा होगा और सरकार पर 1 हजार करोड़ का खर्च आएगा।
राजस्थान के उद्योग क्षेत्र में उत्साह प्रदान करने वाला बजट : अध्यक्ष, राजसिको
मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में पेश बजट पर राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह जनता की अपेक्षाओं से लवरेज संतुलित बजट है। राजसिको के अध्यक्ष अरोड़ा ने कहा कि यह बजट राजस्थान के उद्योग के क्षेत्र में उत्साह प्रदान करने वाला बजट है। इस बजट में किसानों, उद्योगों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षित, बेरोजगारों, विशेशकर महिलाओं व सभी वर्गों को लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की सुविधा हेतु राजसिको द्वारा जयपुर में 125 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधायुक्त विश्वकर्मा MSME Tower विकसित करने की घोषणा की है। साथ ही राज्य में आयात-निर्यात की सुविधा हेतु राजसिको के माध्यम से उदयपुर में एयर कार्गो की स्थापना एवं जयपुर में नवीन एयर कार्गो परिसर के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त बीकानेर एवं पचपदरा बाडमेर में आईसीडी की स्थापना की घोषणा की गई है। अरोड़ा ने कहा कि इतिहास में प्रथम बार राजसिको के लिए ऐसी वृह्द बजट घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि चर्म, बंधेज, बाडमेर कशीदाकारी एवं ब्लू पॉटरी के लिए Centre of Excellecne की घोषणाएं दस्तकारो के रोजगार एवं आय को बढाने वाली सिद्व होगी।राजीव अरोड़ा ने राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष के रूप में जयपुर में Gem Bourse के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा तीन गुणा राशि देने की घोषणा को निर्यात क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी बताया गया है। अरोड़ा ने परिषद के सुदृढीकरण हेतु निर्यात हैल्पलाईन के लिये की गई घोषणा को निर्यातमुखी बताते हुये आभार व्यक्त किया।