एमपीएस स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन, बारहवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
भिवाड़ी। मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि पारांपारिक रूप से विद्यालय में हवन एवम् पूजन के द्वारा विद्यार्थियों के मंगल की कामना की गई। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा बारह के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। समारोह की मुख्य अतिथि एम. पी. एस.सोसायटी की मैनेजर अलका कौडा थीं। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




विद्यालय के प्रधानाचार्य पी. के. साजू ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कठिन परिश्रम करते रहना है और आगे बढ़ना है। प्रधानाचार्य ने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवम् कहा कि परीक्षा के दौरान वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।


