चौपानकी पुलिस ने गोतस्करी में वांछित विनोद प्रजापत को किया गिरफ्तार, गोतस्करी में प्रयुक्त पिकअप जब्त
भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस (Chopanki Police Station) ने गोकशी में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पिअकप को जब्त किया है। आरोपी के कब्जे से पूर्व में चार गोवंश को मुक्त करवाया गया है। चौपानकी एसएचओ ने बताया कि गत 15 नवंबर को चंदा की ढाणी सारेकलां निवासी इरफान मेव पिअकप में से चार गोवंश उतारकर पैदल हरियाणा सीमा की तरफ गोकशी के लिए ले जा रहा था। सभी गोवंश का कान पर पीले टैग लगे हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो इरफान गोवंश को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर गोवंश को बाबा मोहनराम गोशाला कालीखोली मिलकपुर में भिजवाया। चौपानकी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गोतस्करी के मामले में वांछित चल रहे रेवाड़ी जिले ( Rewari District) के धारुहेड़ा थाना क्षेत्र के खालियावास निवासी विनोद कुमार प्रजापत (Vinod Kumar Prajapati) को गिरफ्तार कर गोस्तकरी में संलिप्त पिकअप को जब्त कर लिया तथा अन्य मुल्जिमों की तलाश कर रही है।
