भिवाड़ी के बीएमए कार्यालय में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, आमजन को बताए कैंसर से बचाव के उपाय
Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के सभागार में बुधवार को कैंसर जागृति सप्ताह के तहत कैंसर स्क्रीनिंग व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर के कैंसर रोग विषेषज्ञ डा.राकेश गोचर व उनकी टीम ने कैंसर से बचाव संबन्धित जानकारी दी और कैंसर पीड़ित रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। इस अवसर पर बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बी.एम. मित्तल, उपाध्यक्ष सुशील चौहान, नरेश कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव जी.एल. स्वामी, अनुपम शुक्ला, अरूण त्यागी, डा. राजेश चौधरी, रामअवतार गोयल, मुकेश जैन व विक्रम सिंह राजावत आदि उपस्थित थे।
