♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने के लाकअप से भगाने में सहयोगी दिनेश खैरोली व हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ कट्टन गिरफ्तार, अवैध पिस्टल व कारतूस जब्त

Bhiwadi. भिवाड़ी जिला पुलिस (Bhiwadi Police) ने  औद्योगिक नगरी में रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदात से पहले ही दो बदमाशों को दबोचकर अवैध हथियार व कारतूस जब्त किया है। आरोपी सूरज सिनेमा के पास रहने वाले एक कारोबारी के घर पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने के लिए लक्कड़ चौक पर अपने अन्य साथियों का इंतज़ार कर रहे थे।

भिवाड़ी में रंगदारी के लिए फायरिंग करने से पूर्व पकड़े गए बदमाश

भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि गत सोमवार को जिला स्पेशल टीम (DST-1) के हेड कांस्टेबल सुनील मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्कड़ चौक पर कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर के गांव खैरोली निवासी बदमाश दिनेश व भिवाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ कट्टन अपने साथियों के साथ लक्कड़ चौक पर वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर खड़े हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी शांतनु कुमार सिंह ने एएसपी विपिन शर्मा के सुपरविजन व प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर के नेतृत्व में  भिवाड़ी थाना पुलिस व डीएसटी की संयुक्त टीम का गठन किया। एसपी के निर्देश पर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम अलग-अलग वाहनों से लक्कड़ चौक जाने वाले सभी रास्तों से पहुंची तो पुलिस को देखकर बदमाश अपनी गाड़ी को भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर हरियाणा के महेन्द्रगढ जिले के खैरोली निवासी दिनेश गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर व भिवाड़ी थाने के हिस्ट्रीशीटर सैदपुर गांव अनिल गुर्जर उर्फ कट्टन पट सुभाष गुर्जर को पकड़ लिया।

जमानत पर जेल से बाहर आया था पपला का सहयोगी

पुलिस की गिरफ्त में आया मुल्जिम दिनेश कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने के लॉकअप से भगाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर आया था। हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ कट्टन के खिलाफ भिवाड़ी थाने में पांच मामले दर्ज है जबकि दिनेश के खिलाफ खिलाफ हरियाणा के महेंद्रगढ़ पुलिस थाने में एक मामला दर्ज है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129