नीमराना में ज्वैलरी की दुकान में हुई लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
Neemrana. भिवाड़ी जिला पुलिस ने नीमनारा में ज्वैलर्स की दुकान में लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नीमराना एसएचओ सुनीलाल मीणा ने बताया कि मुंडावर थाना क्षेत्र के नांगल उदीया निवासी आनंद कुमार सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि R-Tech Mall स्थित R P Sons Jewellers नामक दुकान है। गत 3 फरवरी की शाम को आनंद सोनी, उसका भाई धर्मवीर सोनी तथा ओमप्रकाश सिंह दुकान के अंदर काम कर रहे थे, तभी पड़ोस में स्थित दुकान पड़ोसी हरियाणा के रेवाड़ी जिले के आसरा का माजरा निवासी संदीप जाट के साथ चार-पांच नकाबपोश बदमाश पिस्टल, कट्टा व कुल्हाड़ी बंकी लेकर उनकी दुकान में घुस गए। बदमाशों ने उसके भाई धर्मवीर सोनी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान एक बदमाश फायरिंग किया तथा बदमाशों ने स्ट्रांग रूम में सोने चांदी व डायमंड के आभूषण, बैग में भरकर ले गए। बदमाशों ने जाते वक़्त हमें दुकान के अंदर बंद कर दिया तथा उसका मोबाईल छीन ले गए जबकि ओमप्रकाश का मोबाईल तोड़ दिया।
हरिद्वार से पकड़े चार आरोपी
नीमराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया तथा रेवाड़, बावल, मानेसर, झज्जर व दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश की गई। नीमराना पुलिस व डीएसटी-2 ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा के रोहतक जिले के महम थाना क्षेत्र के शेखपुर तीतरी निवासी मोहित (32) पुत्र श्यानवीर जाट, झज्जर जिले आसौदा थाना क्षेत्र के मातन निवासी महानंद (32) पुत्र रामकुमार जाट व साहिल (23) पुत्र अनिल कुमार जाट तथा झज्जर के मुनीलपुर निवासी संदीप (30) पुत्र केवलसिंह जाट को उत्तराखंड के हरिद्वार से बापर्दा गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मुल्जिमों की गिरफ्तारी व लूटे हुए माल को बरामद करने का प्रयास कर रही है।