भिवाड़ी में ज़रूरतमंद लोगों को मिलेगी रोटरी क्लब के आपातकालीन रोगी वाहन की सुविधा
भिवाड़ी। रोटरी क्लब भिवाड़ी की ओर से ज़रुरतमंद मरीजों को लाने-ले जाने के लिए आपातकालीन रोगी वाहन की शुरुआत की गई है। बीडा सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉक्टर के के शर्मा, हैनन कंपनी के एमडी कुणाल आहूजा ने सोमवार को फीता काटकर चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त आपातकालीन रोगी वाहन (एंबुलेंस) उदघाटन किया। इसके बाद रोटरी क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट भिवाड़ी के सचिव पूर्व प्रांतपाल हरीश गौड़ व कोषाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल को सुपुर्द किया गया। बीड़ा सीईओ रोहताशव सिंह तोमर ने खुशी जताते हुए रोटरी क्लब का इस नेक कार्य के लिए बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। तोमर ने बताया कि भिवाड़ी में बहुत बड़ी आधुनिक पुस्तकालय बीड़ा द्वारा शुरू करने जा रहे हैं, जिसे रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा संचालित किया जाएगा। रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि हैनन क्लाइमेट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, रोटरी क्लब भिवाड़ी एवं गुप्तदान के जरिए सभी चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त आपातकालीन रोगी वाहन खरीदा गया है। इस कार्य में बीड़ा के सीईओ रोहताशव सिंह तोमर एवं रोटेरियन हरीश गौड़ का विशेष सहयोग रहा।
अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि यह आपातकालीन रोगी एम्बूलैंस सिर्फ क्रिटिकल मरीज के लिए ही उपयोग की जाएगी। इसके संचालन के लिए एक कमेटी बनाई गई है और इस एम्बुलेंस का समस्त खर्च हैनन क्लाइमेट सिस्टम कंपनी वहन करेगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष आरसी जैन ने आपातकालीन रोगी वाहन के बारे में विस्तार से बताया। डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने बताया कि किस तरह यह एक विशेष सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस को चलाया जाएगा तथा डॉक्टर रूप सिंह ने इस क्रिटिकल एम्बुलेंस के महत्व के बारे में बताया। इस मौक़े पर आए हुए सभी मेहमानों का गुलदस्ता एवं रोटरी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अंत में रोटरी अध्यक्ष सरजीत यादव जी ने सभी मेहमान एवं रोटेरियन साथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर रोटरी क्लब के सहप्रांत पाल सुरेशअग्रवाल ,संजय गुलाटी, विपल कपूर, हरीश पालीवाल, नरेंद्र गोयल डॉक्टर श्रुति चौधरी, विनय अग्रवाल, डॉक्टर रूप सिंह, गोपीनाथ हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर राकेश सोनी, एल एन शर्मा, अरुण त्यागी, योगेश जैन, विमल पंडित, राजेश यादव, आर के भारद्वाज, ओ पी अग्रवाल, एस पी सिंह, खेम गुप्ता, अनन्या जैन ,अशोक वसदेव,मनीष सिंह ,चंद्र शेखर गुप्ता ,इंदरपाल शर्मा ,हरीश सिंगल ,कमल यादव, पी के गुप्ता ,मुकेश शर्मा ,पवन शर्मा, सजन शर्मा ,राहुल शर्मा व सत्यभान व राजु गोयल आदि उपस्थित थे।
