पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन,दुबई के हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
Dubai. पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई (Dubai) के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। दुबई के अखबार खलीज टाईम्स के हवाले से ये खबर सामने आई है। परवेज मुशर्रफ गंभीर बीमारियों के शिकार थे और उनका दुबई के एक अस्पताल में 79 साल की उम्र में निधन हो गया है।
पूर्व सैन्य शासक का दुबई के एक अमेरिकी अस्पताल में बीमारी का इलाज चल रहा था। बता दें कि परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था और कराची और इस्तांबुल में पले बढ़े थे। जनरल मुशर्रफ । उन्हें 19 अप्रैल 1961 को पाकिस्तान सैन्य अकादमी काकुल से कमीशन मिला था। परवेज मुशर्रफ को 1998 में जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया और सेना प्रमुख (सीओएएस) के रूप में पदभार संभाला था। वह अपने मां-बाप के दूसरे बेटे थे और उनके दो भाई जावेद व नावेद हैं। उनकी शादी 1968 में सेहबा से हुई थी और उनके दो बच्चे आयला व बिला हैं।