खुशखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में आए वाहनों की बैट्री चुराने व खरीदने के आरोपी, वाहनों से चोरी हुई बैट्रियां बरामद
Bhiwadi. खुशखेड़ा थाना पुलिस ( Khushkheda Police Station) ने वाहनों की बैटरी चुराने व उसे खरीदने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई बैटरियां बरामद की है। खुशखेड़ा एसएचओ राजेश यादव ने बताया कि कारोली निवासी सत्यपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह ट्रांसपोर्टर है तथा उसके घर व कार्यालय के सामने वाहन खड़े रहते हैं। गत 17 जनवरी को उसके घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर व केन्ट्रा की बैटरी अज्ञात चोर लेकर चले गए। इसके बाद 3 फरवरी को उसके कार्यालय के सामने खड़ी दो केन्ट्रा की बैटरी चोरी हो गई। खुशखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को हरियाणा के हिसार के नारनौंद थाना क्षेत्र के मोठरंगड़ान हाल विजयसिंह कालोनी निवासी अमन कुमार पुत्र मुकेश कुमार ओढ़ राजपूत व नारनौंद के मोठ करनाल हाल बड़ा कारोली खुशखेड़ा निवासी रामपाल पुत्र ईश्वर जाट, अलवर के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के नंगली मेघा हाल बड़ा कारोली निवासी राजेंद्र पुत्र शिवचरण जाट, टपूकड़ा के उबारका निवासी हकमुद्दीन उर्फ हक्कू, झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र के पीतमपुरा निवासी रामहेत पुत्र रामभरोस कालबेलिया व मेवात के पुन्हाना थाना क्षेत्र के चौखा निवासी शब्बीर पुत्र कल्लू मेव को खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई बैट्रियां बरामद किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य थाना क्षेत्रों में हुई बैट्री चोरी की वारदात का पता लगा रही है।