चौपानकी पुलिस ने खोखा तोड़कर परचून का सामान चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध
Bhiwadi. चौपानकी थाना पुलिस ने खोखा तोड़कर परचून का सामान चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि गत गुरुवार को बिहार के मोतिहारी हाल मोहम्मदीन कालोनी फलसा निवासी इरफान पुत्र असगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मुस्ताक मार्केट में बीड़ी , सिगरेट, पान मसाला व तंबाकू आदि सामान बेचता है। चोरों ने गत एक व दो फरवरी की दरमियानी रात को 12 से चार बजे के बीच उसकी दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान व रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गाड़पुर निवासी रबीन (19) पुत्र दाऊद मेव को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके सहयोगी बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस आरोपी रबीन से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।