अवैध खनन कर पत्थर चोरी करने का आरोपी शौकीन गिरफ्तार, अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर जब्त
भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने अवैध खनन पर पत्थर चोरी करने के आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त किया है। आरोपी मौके पर ट्राली छोड़कर फरार हो गया था। चौपानकी एसएचओ ने बताया कि गत 25 अगस्त 2022 को वन विभाग के इंदौर नाका प्रभारी वनपाल संदीप कुमार पुत्र कुंदन लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सारेकलां निवासी शौकीन पुत्र शमशेर मेव अपने दो साथियों के साथ वन विभाग की पहाड़ी में अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली में पत्थर भरकर ले जा रहा था। वनपाल संदीप व वन रक्षक जितेंद्र यादव ने बाईक से पीछा किया तो चालक ने ट्रैक्टर को खरखड़ी रोड पर मोड़ दिया। सूचना मिलने पर चौपानकी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर चालक पुलिस जीप को देखकर ट्रैक्टर को हुसैपुर रोड की तरफ मोड़कर ट्रॉली का जैक उठाकर पत्थरों को रोड पर खाली कर दिया, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया तथा चालक ट्रॉली को ट्रॉली को अलग करके ट्रैक्टर लेकर हरियाणा की तरफ भाग गया। पुलिस ने ट्रॉली को मौके से जब्त कर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शमशेर की ढाणी सारेकलां निवासी शौकीन (35) पुत्र शमशेर मेव को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।