रोटरी क्लब भिवाड़ी व दिल्ली साउथ ईस्ट की ओर से होंडा कार्स टपूकड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित, 400 यूनिट रक्त एकत्रित
Bhiwadi/ Delhi. रोटरी क्लब भिवाडी ( Rotary Club Bhiwadi) व रोटरी क्लब दिल्ली साउथ ईस्ट की ओर से होंडा कार्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर में होंडा के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और 400 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान होंडा ग्रुप के नॉर्थ जोन हेड रविंद्र सेठ ने सभी आए मेहमानों का फुलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। रोटेरियन आरसी जैन ने बताया कि अभी तक जितने भी रक्तदान शिविर होंडा में लगे, उसमें रोटरी क्लब के सदस्य बराबर भाग लेते रहे हैं। उन्होंने होंडा के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के डॉक्टर सुनील ने बताया कि क्लब की ओर से महीने में 130 यूनिट थैलेसीमिया के लिए देते हैं, जो थैलेसीमिया पीड़ित की जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। इसके अभाव में उनकी जिंदगी नहीं बच पाएगी। शिविर में अध्यक्ष सरजीत यादव, सचिव हरीश पालीवाल, डॉक्टर नीरज अग्रवाल, विपुल कपूर, संजय गुलाटी, विनय अग्रवाल, नीरज जलानी, नरेंद्र गोयल, एवं रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट के अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं उनके साथियों ने भाग लिया।
