CAQM ने एयर क्वालिटी में सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर से हटाई ग्रेप के दूसरे चरण की पाबंदियां
NCR Times, Delhi/ Bhiwadi
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( CAQM) ने एयर क़्वालिटी उल्लेखनीय सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (ग्रेप) के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां बुधवार को तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की बुधवार को हुई आपात बैठक में ग्रेप के दूसरे चरण की पाबंदियां हटाने का निर्णय किया गया। सीपीसीबी की ओर से बुधवार शाम चार बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी (164) में दर्ज किया गया। वहीं भिवाड़ी व धारुहेड़ा का एक्यूआई क्रमशः 129 व 152 दर्ज किया गया। गत 30 जनवरी से दिल्ली एनसीआर के एक्यूआई में सुधार हो रहा है। आयोग ने कहा कि एक्यूआई में सुधार के क्रम को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं। अब ग्रेप के पहले चरण के तहत सभी पांबदियां लागू रहेंगी।
पिछले कुछ दिनों में एक्यूआई में सुधार और मौसम विभाग द्वारा जताए गए पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए ग्रेप के तहत पाबंदियां लगाने वाली उप समिति ने बुधवार को मौजूदा वायु गुणवत्ता को लेकर समीक्षा बैठक की। आयोग के सदस्य (तकनीकी) आर के अग्रवाल ने बताया कि समीक्षा बैठक के बाद जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया।