उद्योग मंत्री ने किया उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र के नवीन सेक्टर पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइटों का लोकार्पण
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र के नवीन सेक्टर पोर्टल एवं संबंधित विभागों की वेबसाइट का लोकार्पण मंत्री शकुन्तला रावत ने बुधवार को उद्योग भवन में किया। नवीन इण्डस्ट्रीज सेक्टर पोर्टल के साथ ही इस सेक्टर के सभी 15 विभागों की वेबसाइट का निर्माण भी WebMyWay फ्रेमवर्क द्वारा किया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने बताया कि नवीन इण्डस्ट्रीज सेक्टर पोर्टल पर उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र से संबंधित 15 विभागों की जानकारी एक साथ प्रदर्शित की गई है। इस पोर्टल में उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र के सभी विभागों की सभी राजकीय योजनाओं, फ्लेगशिप योजनाओं, सेवाओं, परियोजनाओं, राजकीय दस्तावेजों एवं कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी शामिल है।

सेक्टर पोर्टल को मुख्यमंत्री सूचना तंत्र से जोड़ा गया है, जहां से राज्य सरकार की बजट घोषणाएं, मुख्यमंत्री की घोषणाएं, केबिनेट निर्णय एवं जन घोषणा पत्र एवं उनकी अनुपालना की जानकारी आमजन के लिए प्रदर्शित की गयी है। उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र में विभागों की उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित की गयी है। क्षेत्र से संबंधित प्रेस विज्ञप्तियां, नवीनतम अपडेट्स एवं निविदाओं की जानकारी भी सेक्टर पोर्टल पर प्रदर्शित की गयी है।
WebMyWay फ्रेमवर्क से निर्मित सभी वेबसाईट समरूप होती है एवं इसमें सूचनाओं का इन्द्राज केवल एक बार किया जाता है एवं उसी सूचना को अलग-अलग पोर्टल पर आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जा सकता है। उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में सभी जिलों के महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं यूनिट हेड रीको के साथ ही विभिन्न औद्योगिक संघों ने वर्चुअली भाग लिया। लोकार्पण के दौरान राजेश सैनी, प्रभारी आई.टी. टीम मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पोर्टल में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत आने वाले 15 विभागों की विभिन्न योजनाओं, नियमों, अधिसूचनाओं, नवाचारों आदि का विवरण आम जनता के लिए उपलब्ध होने के संबंध में जानकारी प्रदान की।

लोकार्पण कार्यक्रम में अपने उदबोधन में अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता ने विभागों को निर्देशित करते हुए बताया कि सभी 15 विभाग नियमित रूप से अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही समय-समय पर जारी होने वाली अधिसूचनाओं, महत्वपूर्ण निर्णयों एवं नवाचारों को इस पोर्टल पर अपलोड करें ताकि निवेशकों, उद्यमियों एवं बेरोजगारों के लिए यह पोर्टल उपयोगी सिद्ध हो सके। उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख ने आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया कि सभी संबंधित विभाग मिलकर इस पोर्टल पर आमजन तक सारी योजनाएं पहुंचाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर रीको एमडी शिव प्रकाश नकाते, BIP आयुक्त ओम कसेरा, राजसीको एमडी डाॅ. मनीषा अरोड़ा, डाॅ. मंजू संयुक्त, शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, ग्रुप-2, बृजेश कुमार चंदोलिया, सचिव, खादी ग्रामोद्योग के साथ ही सभी 15 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
