♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान में एटीएम काटकर रुपए लूटने वाली कुख्यात इरफान-अब्बल गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एटीएम तोड़कर लूटे 57 लाख रुपए, तीन माह में जयपुर रेंज के करीब आधा दर्जन थाना इलाकों में सिलसिलेवार हुई एटीएम काटने की वारदातों का खुलासा 

-दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित अलग-अलग बैंकों  के एटीएम बूथ को ही बार-बार बना रहे थे निशाना 
-गैंग का सरगना इरफान व उसका साथी अब्बल एटीएम काटने की करीब दो दर्जन से अधिक वारदातों में कई राज्यो से चल रहे हैं वांटेड 
-वारदात के बाद पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिए ग्रामीण ईलाकों के दुर्गम और कच्चे-पक्के रास्तों का करते थे प्रयोग 
-नूंह के घासेड़ा गांव के पूर्व  सरपंच के भतीजे ने अपनी  कार से सरगना इरफान व बल्ली घासेड़ा को करवाई थी रेकी
भिवाड़ी। भिवाड़ी जिला पुलिस की स्पेशल सेल (डीएसटी) की दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए राजस्थान में एटीएम काटकर 57 लाख रुपये लूटने वाले मेवात स्थित एक अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के कुख्यात बदमाश मुरसलीम व सालिम को गिरफ्तार कर लिया है। भिवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश कुख्यात इरफान व अब्बल गैंग से जुड़े हुए थे और दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित अलग-अलग बैंकों के एटीएम बूथ को निशाना बनाते थे। भिवाड़ी पुलिस इन बदमाशों की काफी समय से तलाश कर रही थी। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दिया है।
ऐसे रचते थे वारदात की साजिश
 गिरोह का मुख्य सरगना इरफान अपने साथी बल्ली के पास उसके गांव घासेडा में आता था। जहां बल्ली का चचेरा भाई अपनी कार लेकर आता था, जो खुद को पूर्व सरपंच  अशरफ का भतीजा बताता था। जिस कार में इरफान के साथ एटीएम की रैकी करने राजस्थान आते थे, गांव से  निकलकर इस कार पर आरजे 14 नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे। इस रैकी में आने-जाने के सभी रास्तों को बारीकी से कवर कर लेते थे। उसके बाद इरफान गैंग के अन्य सदस्यों को वारदात करने की तारीख बता देता था और नियत समय पर सभी सदस्य बल्ली के घासेडा में एकत्रित होते थे, जहां सरगना द्वारा सभी को एटीएम काटकर लाने की प्लानिंग समझाई जाती थी। वहां मुरसलीम अपनी ब्रेजा कार  लेकर आता था, जिससे सभी वारदातों को अंजाम दिया गया है। मुरसलीम को उसकी ब्रेजा गाडी के किराए के 50 हजार रुपये दिए जाते थे। वारदात के समय गैंग अपने साथ हथियार भी रखती थी।
ऐसे करते थे वारदात
 गैंग पूर्व से रैकी किए हुए एटीएम बूथ पर मध्य रात्रि को पहुंचते थे, जहां अब्बल बूथ के अंदर बाहर के कैमरों पर काले रंग से स्प्रे करता था जबकि बल्ली गाडी को स्टार्ट
रखता था। दो सदस्य राहगीरों व पुलिस के आने जाने पर निगरानी रखते थे। इसके बाद इरफान गैस कटर लेकर अंदर जाता और केवल 5 मिनट के भीतर ही वारदात को अंजाम दे देता था। एटीएम की रुपयो से भरी ट्रे निकालकर मौके से पूर्व में रैकी किए हुए रास्तों से भाग जाते थे।
मेवात में रहकर जुटाए साक्ष्य
गत 31 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर, भिवाडी, अलवर व भरतपुर में  एटीएम काटने वाली गैंग के दो सदस्य सालिम और मुरसलीम रैकी करने जा रहे हैं, जो भिवाड़ी शहर से होकर गुजरेंगे। सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा कानिस्टेबल मनोज व संजय न बदमाशों के आने-जाने के रास्तों को चिन्हित किया जबकि हेड कांस्टेबल संदीप व कां. कृष्ण ने तकनीकी डाटा का गहनता से विश्लेषण किया। हेड कांस्टेबल योगेश, सतपाल, ओमप्रकाश व कांस्टेबल महेश ने मेवात में रहकर वहां की सक्रिय गैंग के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद
संयुक्त कार्यवाही करते हुए डीएसटी प्रथम व द्वितीय टीम ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ किया तो उन्होंने जयपुर, भिवाडी, अलवर व भरतपुर में एटीएम काटने की वारदातें करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों को बहरोड़ थाने के सुपुर्द कर दिया गया। बहरोड़ थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बदमाशों ने ये वारदातें कबूली
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने एक साल में एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम देकर 57 लाख रुपए लूटना कबूल किया है। गत तीन अगस्त को जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी के एटीएम से 10 लाख रुपए व 11 अगस्त को भरतपुर के मथुरा गेट स्थित पीएनबी के एटीएम को काटकर 16 लाख रुपए तथा 30 अक्टूबर को कोटपूतली स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 15 लाख रुपए जबकि 28 दिसंबर 2022 को बहरोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर 16 लाख रुपए लूट लिए। इसी तरह गत तीन मार्च को कोटपूतली स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम, 8 मार्च 2022 को जयपुर शहर के मुरलीपुरा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम,  गत 9 जनवरी 2023 को जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के एटीएम व 17 जनवरी को नीमना स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को निशाना बनाया लेकिन लूटने में विफल रहे जबकि 19 जनवरी को टपूकड़ा स्थित पीएनबी के एटीएम तथा 24 जनवरी को अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में स्थित देना बैंक के एटीएम व थाना कोतवाली स्थित उत्कर्ष फाईनैंस बैंक व 18 नवंबर को शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित उज्जीवन फाईनैंस बैंक के एटीएम में लूट का विफल प्रयास किया। इसके अलावा उक्त गैंग एटीएम काटने की दो दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129