भिवाड़ी पुलिस को देखकर भागे गोतस्कर, पांच गोवंश मुक्त कराए, पिकअप जब्त
Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस जिले की कोटकासिम थाना पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच गोवंश को मुक्त करवाया है। पुलिस ने गोवंश को गोशाला में भिजवाया है तथा पिकअप को जब्त कर लिया है। गोतस्कर अवैध रूप से गोवंश को हरियाणा के मेवात में लेकर जा रहे थे। कोटकासिम एसएचओ दारा सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि गोतस्कर एक पिकअप में गोवंश भरकर ले जाने वाले हैं। पुलिस ने गोरक्षकों की मदद से पिकअप की तलाश कर उसका पीछा। इस दौरान पिकअप का टायर फटने के बाद पुलिस से घिरा हुआ देखकर गोतस्कर भाग गए। पुलिस ने पिकअप को चेक किया तो उसमें पांच गोवंश ठूंसकर भरे हुए थे जबकि पिकअप को चेक करने पर उसमें गोवंश ले जाने के कागज नहीं थे। पुलिस ने गायों को कोटकासिम के रेवाड़ी रोड पर स्थित गोशाला शिव गोरक्षधाम हॉस्पिटल फाउंडेशन में दाखिल करवाया तथा गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।