
भिवाड़ी में अवैध हथियार लेकर घूम रहा बाल अपचारी निरुद्ध, देशी कट्टा व कारतूस बरामद
भिवाड़ी। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ( Bhiwadi Phase 3 Police station) ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एसएम हर्बल फैक्ट्री रिलेक्सो चौक के पास एक लड़का अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां यूपी के फिरोजाबाद जिला हाल सोनू गुर्जर कालोनी सांथलका निवासी साढ़े सोलह वर्षीय एक लड़का घूमता हुआ दिखाई दिया। एसएचओ कुशाल सिंह ने बताया कि बाल अपचारी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस व तीन खाली खोखा बरामद हुआ है।


