कार लूटने के लिए हुई थी होंडा लॉजिस्टिक के चालक देवेंद्र की हत्या, सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालकर गुनहगारों तक पहुंची तावडू सीआईए, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi/Nunh. तावडू थाना क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेसवे पर धुलावट गांव के पास मिले होंडा लॉजिस्टिक खुशखेड़ा के कार चालक देवेंद्र के शव के प्रकरण का खुलासा करते हुए सीआईए ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर आरोपियों तक पहुंचने के लिए सौ से अधिक सीसीटीवी खंगाले। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। नूंह जिला एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि गत 19 जनवरी को केएमपी एक्सप्रेस वे के निकट धुलावट गांव के पास वन विभाग की नर्सरी में एक शव मिला था, जिसकी पहचान भिवाड़ी पुलिस जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव देवता निवासी देवेंद्र के रूप में हुई। मृतक होंडा लॉजिस्टिक खुशखेड़ा में कार चालक था और स्टाफ को छोड़ने मानेसर गया था। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर हत्यारों को पकड़ने के लिए तावडू सीआईए प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिद्धु के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। सीआईए ने गत 29 जनवरी को यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के जीकरपुर निवासी चिंटू को गुरुग्राम के मानेसर के बांसलांबी गांव से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद यूपी के अलीगढ़ के खेर थाना क्षेत्र के एलादपुर निवासी रॉबिन उर्फ पंडित व शेखर को गिरफ्तार कर लिया।
कार लूटने के लिए शराब की बोतल से की हत्या
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कार लूटने की साजिश रची। 19 जनवरी को तीनों ने मानेसर फ्लाईओवर के नीचे बैठकर शराब पीने के बाद शराब पीकर बोतल को तोड़कर हथियार बना लिया। इस दौरान गुरुग्राम की तरफ से आ रही होंडा कार को रुकवाकर उसमें सवार हो गए तथा बिलासपुर के पास तीनों ने मिलकर चालक देवेंद्र की हत्या कर दिया और शव को लाकर तावड़ू थाना क्षेत्र के धुलावट के वन विभाग की नर्सरी के पास फेंक दिया।