चौपानकी पुलिस ने पकड़े सोशल मीडिया पर हथियार सहित राबिनहुड स्टाईल में फोटो डालने के तीन आरोरोपी, आरोपियों के कब्जे से 12 बोर की दो बंदूक व दो मोबाईल जब्त
भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 बोर की दो बंदूक जब्त किया है। भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि अपराधियों को महिमामंडन करने वालों व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उनके अनुयायी बन रहे नौजवानों व आमजन को जागरुक करने के लिए एक जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक चार माह का राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लड़के ने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक इत्यादि) पर डाल रखे हैं। इसकी जांच करने पर पता चला कि जुनैद खान नाम के आईडी से 29 जनवरी को 26 फोटो अपलोड किए गए हैं। एक फोटो में हल्के संतरे रंग का कुर्ता व कार्गो जींस पहने हुए एक लड़का अपने दाएं कंधे पर एक बन्दूक रखे हुए व दाएं हाथ की उंगली ट्रीगर गार्ड के अन्दर डालकर अपने मकान की छत पर राबिनहुड स्टाईल में खड़ा है। इस तरह की फोटो देखकर युवा उसकी छवि को वास्तविक मानकर सोशल मीडिया पर उसके अनुयायी बन जाते हैं तथा उससे प्रभावित होकर जुर्म की दुनिया मे कूद जाते हैं। पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि उक्त फोटो चौपानकी थाना क्षेत्र के गण्डवा गांव निवासी जुनैद (24) पुत्र सिराजु मेव की है, जो अवैध हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालकर स्वयं की दबंगता प्रदर्शित करता है लेकिन डर की वजह से आमजन उसके खिलाफ रिपोर्ट करने से कतराते हैं। चौपानकी पुलिस ने गण्डवा निवासी जुनैद व उसके साथी फारुख को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया तथा जांच भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ को सौंपी गई है। इसके अलावा एक अन्य मामले में हेड कांस्टेबल रणसिंह ने हथियार सहित फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में रॉबिन उर्फ भूरा (22) पुत्र सरफुद्दीन को गिरफ्तार कर 12 बोर की बंदूक जब्त किया है।
