द सागर स्कूल (The Sagar School) ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को दी भावपूर्ण विदाई, विद्यार्थियों ने बताया विद्यालय का भावपूर्ण अनुभव
Tijara. तिजारा- फ़िरोजपुर झिरका रोड पर स्थित द सागर स्कूल ( The Sagar School) के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी गई। सागर स्कूल के प्राचार्य डॉ. अम्लान के. साहा ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थों को विदाई सन्देश व् हार्दिक शुभकामनाएँ दी I इसके बाद कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय का भावपूर्ण अनुभव साझा किया I इस समारोह में विद्यार्थियों का अपने विद्यालय से प्रेम व लगाव परिलक्षित हो रहा था I विद्यालय की परंपरा के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों के प्रति भावनात्मक स्नेह व बंधन को दर्शाया। अपने गुरुजनों का आशीर्वाद, कनिष्ठों का प्यार और सागर विद्यालय परिवार की शुभकामनायें कक्षा बारहवीं 2023 के विद्यार्थिओं की वार्षिक परीक्षा और उनके भावी जीवन को निश्चितरूप से शक्ति प्रदान करेंगे।