सेंट जेवियर भिवाड़ी की टीचर रजनी शर्मा को मिला “राष्ट्रीय स्वदेश भूषण अवार्ड”
Bhiwadi. सेंट जेवियर स्कूल भिवाड़ी की आर्ट टीचर रजनी शर्मा को राष्ट्रीय स्वदेश भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आर्टिस्ट रजनी शर्मा को यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित तीन दिवसीय “अयोध्या कला एवं संस्कृति उत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान किया गया। उत्सव में देश भर के चयनित 70 अति विशिष्ट चित्रकार, मूर्तिकार , साहित्यकार ,लेखक एवं समाजसेवियों को राष्ट्र के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया। आर्टिस्ट रजनी शर्मा को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलने पर पार्षद अमित नाहटा व नाहटा फाउंडेशन की चेयरमैन रितिभा नाहटा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। रजनी शर्मा ने बताया भिवाड़ी में कलाकुंज आर्ट फाउंडेशन के माध्यम वह देश की विलुप्त होती आदिवासी लोक कला ,चित्रकला को दुनिया में एक नया मुकाम देने के लिए कार्यरत हैं। “आदिमन्त्र” कार्यक्रम के माध्यम से देश के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी चित्रकारों के पुनरउत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिससे उनकी कला को नई पहचान मिले तथा उनको आर्थिक एवं सामाजिक सहायता मिल सके।
.