श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में डॉ प्रवीण कुमार ने किया मरीज के कूल्हे का जटिल ऑपरेशन
Bhiwadi. कस्बे के भगत सिंह कालोनी स्थित श्रीकृष्णा हॉस्पिटल ( Sri Krishna Hospital) में एक मरीज के कूल्हे का सफल ऑपरेशन किया गुण है। श्रीकृष्णा अस्पताल के एमडी डॉ प्रवीण कुमार ( Dr Praveen Kumar) ने बताया कि अनियंत्रित मधुमेह, उच्च रक्तचाप व लीवर सिरोसिस से पीड़ित 53 वर्षीय मरीज को उनके अस्पताल में लाया गया। मरीज को पिछले कुछ सालों से आरटी हिप दर्द व चलने में कठिनाई कठिनाई हो रही थी तथा उनकी हालत को देखकर कई अस्पतालों ने सर्जरी करने से मना कर दिया था। वह राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं तथा दर्द रहित सक्रिय जीवन जीना चाहते हैं। मरीज को उनके अस्पताल में लाने पर डॉ मीनाक्षी राणा ने उचित ईलाज किया। डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि मरीज के कूल्हे का जोड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका उन्होंने सफल कूल हिप ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के दूसरे दिन मरीज चलने-फिरने लगा। डॉ प्रवीण के सफल ऑपरेशन करने की विधायक संदीप यादव, पार्षद हवा सिंह दायमा व प्रीतम दायमा सहित अन्य लोगों ने सराहना की है।