चौपानकी पुलिस की गिरफ्त में आए राहगीर से मोबाईल लूट के आरोपी, नशे की लत की वजह से साले-बहनोई ने रची थी लूट की साजिश
भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने राहगीर से मोबाईल लूटने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाईक व लूटे हुए मोबाईल सहित चोरी किए हुए दो अन्य मोबाईल भी जब्त किया है। आरोपियों ने नशे की लत की वजह से लूट की वजह से वारदात को अंजाम दिया है। चौपानकी एसएचओ ने बताया कि यूपी के महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललइया पेशिया गांव हॉल आरिफ कॉलोनी खेड़ा की ढाणी चौपानकी निवासी अफसर आलम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 23 जनवरी को बोदा मार्केट से 600 रुपए निकालकर कालोनी जा रहा था। रास्ते ने स्प्लेंडर बाईक एचआर 28k 0283 पर तीन लड़के आए, जिनमें से दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया व एक लड़के ने उसके पेंट की जेब मे रखे पांच सौ रुपए व मोबाईल लूटकर उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए लेकिन तब तक तीनों लड़के बाईक लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित किया और पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र के मलाई निवासी आरिफ (22) पुत्र रशीद मेव, चौपानकी थाना क्षेत्र के खरखड़ी निवासी रिजवान उर्फ रिज्जु (20) पुत्र मूसा व अलीजान उर्फ इंजा (30) पुत्र हसन को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाईक व लूटे हुए मोबाईल सहित चोरी किए हुए दो अन्य मोबाईल भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रिश्ते में साले-बहनोई हैं और नशे के आदी हैं। आरोपियों ने नशे की लत की वजह से लूट की वजह से वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदात का पता लगा रही है।