वसंत पंचमी पर भिवाड़ी में हुई 5 जोड़ो की सामूहिक शादी, कस्बेवासियों ने वर वधु को दी शुभकामनाएं
भिवाड़ी। यार अनमुल्ले फाउंडेशन और नाहटा फाउंडेशन की तरफ से 5 जोड़ो का प्रथम सामूहिक विवाह करवाया गया। दोनो फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बारात की अगवाई और वधू की विदाई को लेकर एकजुटता दिखाते हुए सामूहिक विवाह को सफल बनाया। बारात की निकासी भिवाड़ी के सेक्टर 3 गणेश मंदिर से निकाली गई जो भिवाड़ी के मुख्य मार्गो से होते हुए विवाह स्थल पंजाबी वाटिका पहुंचे। बैंड बाजो के साथ बराती और दोनो फाउंडेशन के सदस्य नाचते हुए बारात को लेकर रवाना हुए। सामूहिक विवाह की शुरुवात एक साथ वरमाला के साथ शुरू हुई और एक साथ पांचों जोड़ो ने मंत्रोचार के साथ जीवन साथी बने। दोनो फाउंडेशन ने सभी कन्याओं को अपनी बहन मानते हुए उनका कन्यादान किया और उन्हें दैनिक जीवन में काम आने वाले सभी सामान उपहार सवरूप दिए गए। इस सामूहिक विवाह में तिजारा विधायक संदीप यादव ने शिरकत करते हुए वर वधु को आशीर्वाद दिया। यार अनमुल्ले फाउंडेशन प्रधान कुलदीप मावर ने बताया कि दोनो फाउंडेशन के लिए ये पहला सामूहिक विवाह था, लेकिन भिवाड़ी के लोगो और टीम को मेहनत ने इस विवाह को सफल बनाया है। दोनो फाउंडेशन ने सभी विशेष सहयोगीयो का स्वागत करते हुए उनका सहयोग के लिए धन्यवाद किया, वही नाहटा फाउंडेशन प्रधान रितिभा नाहटा ने बताया की दोनो फाउंडेशन के सदस्यों ने इस विवाह में बहुत मेहनत की है साथ ही भिवाड़ी के लोगो का भी इस विवाह में काफी योगदान रहा है। इस सामूहिक विवाह में प्रधान कुलदीप मावर, सचिव नवीन गुलाटी, कोषाध्यक्ष विनीत सिसोदिया, नाहटा फाउंडेशन के संस्थापक सुपारस नाहटा,पार्षद अमित नाहटा, प्रधान रितिभा नाहटा, सचिव केके श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र रावत, संयोजक पोरस सिंह, सीमा जालान, राकेश कुमार, संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुंजन सोनी, जीएसटी अतिरिक्त कमिश्नर वेद मित्तल, आईपीएस सुजीत शंकर, एएसपी विपिन शर्मा व अतुल साहू, भिवाड़ी एसएचओ संजय शर्मा, प्रीतम दायमा, सहित दोनो फाउंडेशन के सदस्य व कई संस्थाओं के अध्यक्ष मौजूद थे।




