भामाशाह तेजपाल नागर को एसपी ने किया सम्मानित
भिवाड़ी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह तेजपाल नागर को पुलिस का सहयोग करने एवं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। भामाशाह तेजपाल नागर ने पुलिस लाईन के अलावा कई पुलिस थानों में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए नलकूप खुदवाया भ तथा गोशालाओं में चारे पानी की व्यवस्था करते हैं। कालीखोली मंदिर के पास जलदाय विभाग को पानी की टंकी के लिए अपनी जमीन दान में दिया है, जिससे आसपास के लोगों की पेयजल समस्या दूर हुई है। पूर्व पार्षद महिपाल दायमा ने बताया कि पूर्व में तिजारा एसडीएम बाबा तेजपाल नागर को भामाशाह की उपाधि दी गई थी तथा भिवाड़ी रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है। भामाशाह तेजपाल नागर को एसपी शान्तनु कुमार सिंह के सम्मानित करने पर भिवाड़ी के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।


