माडर्न पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने किया झंडारोहण
भिवाड़ी। कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल ( Modern Public School) में गुरुवार को गणतंत्र दिवस ( Republic Day) समारोह धूमधाम से मनाया गया। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके पश्चात प्रिंसिपल पी.के.साजू ने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे अंदर आत्म गौरव भरने का कार्य करता है तथा हमें पूर्ण स्वतंत्रता की अनुभूति कराता है। गणतंत्र दिवस का यह पर्व हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। साजू ने कहा कि गणतंत्र दिवस वह दिन है जो हमें हमारे संविधान का महत्व समझाता है। इस दिन सभी को स्वयं से यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि वे अपने देश के संविधान की सुरक्षा करेंगे,देश की समरसता और शांति को बनाए रखेंगे और देश के विकास में सहयोग करेंगे। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर बधाई देते हुए कहा कि मेरी कामना है कि सभी लोग प्रेम,शांति और सद्भाव को बनाए रखें एवं अपने छोटे-छोटे कार्यों से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस अवसर पर माडर्न पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य सुनील भार्गव, हेडमिस्ट्रेस आशा बोस, नंदनी पॉल, जसवंत कौर सिक्का एवं अन्य अध्यापक उपस्थित थे।
