भिवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ और जगह-जगह झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने एसपी कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन में झंडारोहण किया औऱ मार्चपास्ट की सलामी ली। इस दौरान एसपी ने उत्तम कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस लाईन में एसपी शांतनु कुमार सिंह ने पौधरोपण किया। इस मौके पर एएसपी विपिन शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे। इसके अलावा बीडा, नगर परिषद व विभिन्न थानों के अलावा सरकारी व निजी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक इकाइयों में झंडारोहण किया गया।
प्रेसिडेंसी स्कूल में हर्षोल्लास मनाया गया गणतंत्र दिवस

भिवाड़ी के गौरव पथ स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री शालिनी मल्होत्रा ने ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व नृत्य के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l प्रधानाचार्या ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी l
तावडू प्रधान हसन खान ने किया शिवम ट्रेवल्स के कार्यालय पर झंडारोहण

खोरी बैरियर स्थित शिवम ट्रैवल्स के कार्यालय पर तावड़ू प्रधान हसन खान ने झंडारोहण किया। प्रधान हसन खान ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शहज़ाद खान, मुखराम यादव व अशोक तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अरावली विहार सेक्टर 8 भिवाड़ी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह नौ बजे सोसायटी के गेट पर झण्डारोहण किया गया। इस दौरान सभी लोगों को आपसी सदभाव कि मिलकर रहने का संदेश दिया गया व सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान भागीरथ, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, किशन कुमार बोरा शिवसागर ,शिरोमणि सिंह, ओंकार राम ,सागर झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।