रोटरी क्लब भिवाड़ी ने टीपीआर ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री नीमराना में किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 95 यूनिट रक्त एकत्रित
Bhiwadi/ Neemrana
रोटरी क्लब भिवाडी ( Rotary Club Bhiwadi) व भारत विकास परिषद की ओर से बुधवार को नीमराना में टीपीआर ओटो पार्ट्स नीमनारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 95 यूनिट रक्त एकत्र कर रोटरी ब्लड बैंक अलवर को दिया गया। रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि शिविर में टीपीआर ऑटो पार्ट के अलावा जापानी ज़ोन में स्थित अन्य कम्पनियों के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। इस मौक़े पर रोटरी क्लब भिवाडी से आर सी जैन, हरीश गौड़,.रोटरी अध्यक्ष सरजीत यादव व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश गोयल, सचिव रोहित गुप्ता व कोषाध्यक्ष हिमांशु सिंघल उपस्थित थे।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ताकेशी ताकेता ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सभी रक्तदाताओं को रोटरी क्लब भिवाडी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि ब्लड डोनेशन करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती और ब्लड डोनेशन करने के एक घंटे बाद आप अपनी कंपनी में सुचारु रूप से पुनः कार्य कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। यादव ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने बाद पुनः रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से किसी के जीवन की रक्षा होती है और जिसे यह रक्त मिलता है, उसे और उसके परिवार से आपको दुआएं व संवेदना प्राप्त होती है। इस मौक़े पर कंपनी के प्रशासनिक व कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
