
Fraud : नकली सोने की ईंट देकर मेवात के टटलुबाज़ों ने ठगे पांच लाख रुपए
Dharuheda. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा कस्बे में नकली सोने की ईंट को असली सोना बताकर मेवात के टटलुबाज़ों ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति से पांच लाख 20 हजार रुपये ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने सुनार से सोने की ईंट की जांच कराई तो वह नकली निकली। पीड़ित की शिकायत पर धारुहेड़ा की सेक्टर छह पुलिस थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दीनाजपुर जिले के गांव बीरबलभीटा निवासी मोहम्मद जाफर हुसैन अजमेर में मदरसों में बच्चों को पढ़ाते है। पिछले दिसंबर माह में वह अजमेर रेलवे स्टेशन के नज़दीक स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे, जहां वहीं उनकी मुलाकात भिवाड़ी के नजदीक एक गांव के रहने वाले नियाज नामक व्यक्ति से हुई थी। अजमेर में हुई मुलाकात के बाद दो-तीन बार नियाज व उसके एक साथी के साथ मोबाइल पर बातचीत भी हुई थी। जाफर हुसैन ने बताया कि नियाज व उसके साथी ने मोबाइल पर बताया कि खोदाई के दौरान उन्हें खजाना मिला है, जिसमें एक सोने की ईंट भी शामिल है। वह बाजार से सस्ते दाम पर उन्हें सोने की ईंट दे सकते है। कम दाम के कारण मोहम्मद जाफर उनके झांसे आ गए। दोनों ने मिलने के लिए उन्हें धारूहेड़ा बुला लिया। धारूहेड़ा आने के बाद दोनों उन्हें एक सोने का टुकड़ा दिया। उन्होंने टुकड़े की जांच कराई तो वह असली निकला। इसके बाद 18 जनवरी को वह अपने भाई इजहार के साथ नियाज से मिलने के लिए धारूहेड़ा आ गए। यहां से नियाज दोनों को अपने घर ले गया। वहां भी नियाज ने एक और सोने का टुकड़ा दिया। टुकड़ा लेकर दोनों अजमेर चले गए। अजमेर में सुनार से जांच कराने पर वह भी असली निकला।
धारुहेड़ा बस स्टैंड के नज़दीक हुई ठगी
24 जनवरी को मोहम्मद जाफर हुसैन अपने भाई इजहार के बाद फिर से धारूहेड़ा आ गए। बस स्टैंड के निकट नियाज व उसके साथी ने पांच लाख रुपये लेकर सोने की ईंट उन्हें दे दी। नियाज ने कमीशन के तौर पर बीस हजार रुपये उनसे अलग से ले लिए। ईंट लेकर वह रेवाड़ी पहुंचे और एक सुनार से जांच कराई। जांच में नियाज व उसके साथी द्वारा दी गई सोने की ईंट नकली निकली। इसके बाद दोनों को ठगे जाने का पता लगा। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने नियाज व उसके साथी के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ऐसे हुआ खुलासा
रेवाड़ी पुलिस गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए होटलों में सघन तलाशी कर रही है। गत मंगलवार शाम को पुलिस रेवाड़ी के एक होटल में जांच करने पहुंची, जहां पुलिस को देखकर मोहम्मद जाफर हुसैन व उसका भाई इब्राहिम पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई और उनका बैग चेक किया तो उसमें सोने की ईंट निकली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह सोने की ईंट खरीदने आए थे लेकिन वह ठगी के शिकार हो गए हैं। मामला धारुहेड़ा का होने के कारण दोनों को सेक्टर छह पुलिस थाने में भेजा गया।