भिवाड़ी में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव
Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित आशियाना आंगन सोसायटी के पास से मंशा चौक की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। पेड़ पर शव लटका देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिवाड़ी उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त पश्चिम बंगाल निवासी फैज़ुलहक (65) के रूप में हुई है। मृतक अलवर बाईपास पर बीडीआई सोसायटी के सामने सब्जी बेचता था। मृतक के परिवार में पत्नी मजिदुन के अलावा दो लड़के व दो लड़कियां हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे सब्जी लेने मंडी गए थे। उन्होंने बताया कि उनके पति आत्महत्या नहीं कर सकते, किसी ने हत्या कर शव को लटका दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।