Tapukara में ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए का आभूषण ले गए चोर
Bhiwadi. टपूकड़ा कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर सोमवार रात तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। जानकारी के मुताबिक टपूकड़ा सुरेश चंद सोनी पुत्र रामानन्द सोनी की मुख्य बाजार में सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। गत सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे औऱ आलमारी को कटर से काटकर लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। दुकानदार मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। पीड़ित की रिपोर्ट पर टपूकड़ा पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह व तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। अलवर से एफएसएल की टीम फिंगरप्रिंट के नमूने लेकर जांच कर रही है। एसपी शांतनु कुमार सिंह ने पुलिस टीमों का गठन कर वारदात का खुलासा करने के के निर्देश दिए हैं। उधर चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है तथा उन्होंने एसपी से मिलकर जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर वारदात का खुलासा करने की मांग की है।